Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 16 में 7.91 लाख की लागत से
पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण
होगा. इस योजना का शिलान्यास गुरुवार को पार्षद राजरानी महतो ने
किया. शिलान्यास कार्यक्रम में आसपास के गणमान्य लोगों ने हिस्सा
लिया. दिंदली शिव मंदिर के बगल में स्थित आदित्य सोसाइटी के लोगों को इस
पेवर्स ब्लॉक सड़क के निर्माण से फायदा
होगा. मौके पर अमित प्रामाणिक, मिथिलेश महाराज, दीपक प्रमाणिक, मृत्युंजय शुक्ला, नित्यानंद सिंह, उमाकांत वर्मा, डॉ. पीके हलधर, दीपक मांझी, मानस पाल, ममता शुक्ला, प्रियंका अग्रवाल, शर्मिला देवी, प्रमिला देवी, सीता शर्मा, जमुना प्रसाद आदि उपस्थित
थे. [caption id="attachment_443727" align="alignnone" width="2358"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/aditypur-shilanyash.jpg"
alt="" width="2358" height="1678" /> शिलान्यास पट.[/caption]
इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-one-person-was-killed-by-being-hit-by-a-stone-in-chaliyama/">चांडिल
: चालियामा में पत्थर से कूचकर एक व्यक्ति की हत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment