Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 22 में उत्पन्न पेयजल की गम्भीर समस्या को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त वार्ड के लोगों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जिंदल कंपनी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल थे. लोगों ने बताया कि जिंदल कंपनी ने जबसे आदित्यपुर नगर निगम में पानी सप्लाई का काम लिया है तबसे समस्या और बढ़ गई है. पूर्व में पीएचईडी के जिम्मे पेयजल आपूर्ति का काम था तो इतनी समस्याएं नहीं थीं, पर अब ऐसा लगता है जिंदल कंपनी आदित्यपुर नगर निगम की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तरह नहीं कर पा रही है. दुर्गापूजा के समय से ही वार्ड 22 में पेयजल आपूर्ति की समस्या चल रही है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: कांग्रेस प्रत्याशी जेपी ने मांडू में चलाया जनसंपर्क अभियान
बताया गया है कि पानी का प्रेशर कम होने के कारण कुछ घरों में पानी आता है तो कुछ घरों में नहीं आता है. अभी पर्व-त्योहार का समय है. लोगों की आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा का समय चल रहा है. ऐसे में यदि अगर पानी नहीं मिले तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. इस मौके पर बबुआ सिंह ने बताया कि पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और वार्ड 22 की जनता 13 नवंबर को वोट का बहिष्कार करेगी. बताया गया कि इससे पूर्व भी इस समस्या को लेकर नगर निगम को ज्ञापन दिया गया था. अब तक समाधान नहीं किया जा सका है. इस दौरान राजा घोष, हेमन्त प्रसाद, अभिषेक, रंजीत प्रसाद सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply