Search

आदित्यपुर : जून 2023 से गजिया बराज से पानी छोड़ने की है तैयारी, 11 जनवरी को रिव्यू करने आएंगे जल संसाधन सचिव

Adityapur (Sanjeev Mehta)खरकई नदी पर सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के तहत बनाए गए गजिया बराज की उपयोगिता अब साबित होने वाली है. परियोजना के विभिन्न योजनाओं में से एक इस बराज से इस क्षेत्र के करीब 16 हजार किसानों को सालोंभर सिंचाई की सुविधा मिलने वाली है. जून 2023 से गजिया बराज से केनाल में पानी छोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है. कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तत्काल विभिन्न अवरोधों को दूर कर 6 हजार राइट व 4 हजार हेक्टेयर लेफ्ट केनाल से कृषि योग्य भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य रखा गया है. इससे जून 2023 से सुंदरनगर, मुसाबनी से धोबनी तक और सीतारामपुर से उदयपुर तक के किसानों के खेतों को सालोंभर कृषि कार्य करने के लिए पानी मिलने लगेगा. इसे भी पढ़ें :सैनिक">https://lagatar.in/inauguration-of-annual-athlete-competition-at-sainik-school-tilaiya/">सैनिक

स्कूल तिलैया में वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ

कहां है अवरोध, जिसे दूर करने की बनी रणनीति

[caption id="attachment_517301" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/ADITYPUR-2-300x178.jpg"

alt="" width="300" height="178" /> गजिया बराज.[/caption] कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि बराज में पानी स्टोरेशन के लिए 6 किलोमीटर तक एफलेक्स बांध बनाया जाना था, जो कंप्लीट हो चुका है. इसके अलावा केनाल के पांच किलोमीटर पर बासुडदा में 380 मीटर, 11वें किलोमीटर पर घाघीडीह में केनाल निर्माण में कुछ जमीन अधिग्रहण का अवरोध था जिसे दूर कर लिया गया है. अब यहां भी अप्रैल तक केनाल का कार्य पूरा करने का लक्ष्य ठेकेदारों को दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राइट केनाल की लंबाई कुल 29 किलोमीटर है जिससे धोबनी तक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी देना है. वहीं लेफ्ट केनाल में लिफ्ट इरिगेशन से पाइप लाइन के तहत सीतारामपुर और उदयपुर के किसानों को पानी दिया जाएगा, यह कार्य भी लगभग पूरा होनेवाला है, इन्हीं कार्यों की समीक्षा करने जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार 11 जनवरी को यहां आ रहे हैं वे यहां के बाद गालूडीह बराज और उससे जुड़े केनाल के निर्माण कार्य का भी रिव्यू करेंगे. इसे भी पढ़ें :चौपारणः">https://lagatar.in/chauparan-arrangement-of-bonfire-at-many-places-including-bus-stand/">चौपारणः

बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

धोबनी से मुराकाटी तक केनाल निर्माण दूसरे फेज में

कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने बताया कि गजिया बराज से धोबनी से मुराकाटी तक भी केनाल बनाकर वहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी देना है. यह कार्य दूसरे फेज में पूरा होगा. इससे भी मुराकाटी के किसानों के 10 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित करने की योजना है. इसे भी पढ़ें :छपरा">https://lagatar.in/cid-will-investigate-the-deaths-in-chhapra-spurious-liquor-case-bjp-raised-the-question/">छपरा

जहरीली शराब कांड में हुई मौतों की जांच करेगी CID, बीजेपी ने उठाया सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp