Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित जमशेदपुर आवास बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अभियंता बीके लाल (82 वर्ष) के आवास से एक युवक ने उनके उम्र का फायदा उठाते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने बीके लाल के आवास से एक बैग छीनकर भागा है. बीके लाल ने बताया कि बैग में 50 हजार नगद व महत्वपूर्ण कागजात थे. घटना सुबह साढ़े 10 बजे की है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-21-couples-performed-mass-flower-rudrabhishek-in-rani-sati-temple/">चाकुलिया: राणी सती मंदिर में 21 जोड़ों ने किया सामूहिक पुष्प रुद्राभिषेक

Leave a Comment