Search

आदित्यपुर: एससी-एसटी एक्ट में आरटीआई कार्यकर्ता गया जेल, जविप्र महिला दुकानदार ने 2019 में किया था केस

Adityapur : आदित्यपुर के पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार व आरटीआई कार्यकर्ता हरिदत्त तिवारी उर्फ भोला तिवारी को बुधवार को आरआईटी पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भोला तिवारी पर वर्ष 2019 में जन वितरण प्रणाली की महिला दुकानदार रीता कुमारी ने एससी-एसटी एक्ट में प्रताड़ना और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में भोला तिवारी के विरूद्ध सरायकेला न्यायालय से गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. इसे भी पढ़ें:डीजीपी">https://lagatar.in/dgps-order-action-will-be-taken-against-the-researcher-who-is-negligent-in-research/">डीजीपी

का आदेश, अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता पर होगी कार्रवाई

मंगलवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया था पुलिस ने

जारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए आरआईटी थाना प्रभारी मो तंजील खान ने मंगलवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया था और आज बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. भुक्तभोगी महिला जविप्र दुकानदार रीता कुमारी ने बताया कि काफी दिन के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. केस होने के बाद भी वह परेशान कर रहा था. रीता कुमारी ने बताया कि भोला तिवारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार से सस्पेंड होने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता बन गया था और जविप्र दुकानदारों को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. इसे भी पढ़ें:नेशनल">https://lagatar.in/national-lok-adalat-on-march-12-aims-to-settle-more-cases-in-jamshedpur/">नेशनल

लोक अदालत 12 मार्च को, जमशेदपुर में ज्यादा मामले निपटाने का रखा लक्ष्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp