Adityapur (Sanjeev Mehta) : 23 अक्टूबर को दिल्ली के प्रतिष्ठित मेजर धयानचंद नेशनल स्टेडियम में भारत और जर्मनी के बीच वर्तमान हॉकी श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा. पेरिस ओलिम्पिक 2024 में दिल दहला देने वाले ज़बरदस्त मुकाबले के बाद, हॉकी में विश्व की दो शक्तिशाली टीमें भारत और जर्मनी, एक बार फिर आमने सामने होने के लिए तैयार हैं. क्या भारत अपने दिल टूटने का बदला ले सकता है या जर्मनी फिर से सर्वोच्च स्थान पर रहेगा. परिणाम जो भी हो मैच रोमांचक होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : मेनका सरदार को मनाने पहुंचे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू
23 और 24 अक्टूबर को दो मैच इसी मैदान पर होंगे. इन मैचों का आंखों देखा हाल दिन में तीन बजे से राष्ट्रीय स्तर पर रेडियो से प्रसारित होगा. 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की हिंदी में कमेंट्री करेंगे जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय खेल कॉमेंटेटर शाहिद अनवर. क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, स्क्वाश में विश्व स्तरीय खेल मुकाबले की रेडियो के लिए कमेंट्री कर चुके शाहिद अनवर पहली बार हॉकी मैच की कमेंट्री करेंगे. पिछले दिनों हॉकी कमेंटेटर के लिए आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली, खेल विभाग द्वारा ओडिशा में आयोजित स्क्रीनिंग में शाहिद अनवर को नेशनल ग्रेड हॉकी कमेंटेटर के रूप में चयनित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : तुझे देखा तो ये जाना सनम …ठहरे हुए पानी में कंकड़ न मार …
[wpse_comments_template]