Search

आदित्यपुर स्टेशन बना कचरे का ढेर, घड़ी ठप व टूटे नल यात्रियों की बढ़ा रहे परेशानी

Jamshedpur : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है. इसको देखते हुए झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन और वहां के स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के ट्रैक पर नजर डालें, तो जहां तक नजर जाती है वहां सिर्फ कचरा ही कचरा फैला हुआ दिखाई देता है. हालात ऐसे हैं, मानो स्टेशन नहीं, बल्कि कोई डंपिंग ग्राउंड हो.

 

लोगों का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों के अनशेड्यूल्ड हॉल्ट के दौरान OBHS (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस) स्टाफ द्वारा ट्रेन का कचरा यहीं फेंक दिया जाता है. पटरियों के बीच गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे न केवल स्टेशन की छवि खराब हो रही है, बल्कि यात्रियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है.

 

टाटानगर की ओर जाने वाली कई ट्रेनें अक्सर आदित्यपुर स्टेशन पर रुकती हैं. लोगों का मानना है कि इसी वजह से स्टेशन के दोनों छोरों पर पटरियों की हालत और भी बदतर हो गई है. चारों ओर फैली गंदगी से दुर्गंध उठती रहती है और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है.

 

समस्याएं यहीं खत्म नहीं होतीं. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की घड़ी पिछले चार से छह महीनों से खराब पड़ी है, जिससे यात्रियों को ट्रेन के समय की सही जानकारी नहीं मिल पाती. वहीं प्लेटफॉर्म पर लगे नल भी काफी समय से टूटे और गंदे पड़े हैं, जिससे पीने के पानी के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है.

 

रेल यूजर एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि स्टेशन की नियमित सफाई कराई जाए, कचरे के निस्तारण की व्यवस्था सुधारी जाए, खराब घड़ी को जल्द ठीक कराया जाए और प्लेटफॉर्म पर साफ व चालू नलों की सुविधा बहाल की जाए.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp