: छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, टीएमएच रेफर
घायल दंपती में पत्नी की हालत गंभीर
[caption id="attachment_319277" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> थाना में पड़ी कार.[/caption] [caption id="attachment_319278" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> टीएमएच में इलाजरत घायल महिला.[/caption] घायल भोला मुखी साईं नर्सिंग होम में इलाजरत है. जबकि उसकी पत्नी आंसूर्या मुखी की हालत गंभीर है. वह टीएमएच में सीसीयू में भर्ती है. उसके पेट, पैर और सिर में गंभीर चोट पहुंची है. भोला मुखी के पिता श्रीकांत मुखी और उसके ससुर बाबू करवा ने बताया कि वे लोग सतवहनी के रहनेवाले हैं. उनके बच्चे 25 मई की रात 10 बजे जमशेदपुर से घर लौट रहे थे. तभी कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-12-year-old-boy-commits-suicide-by-hanging-in-shankosai-munda-colony/">जमशेदपुर:
शंकोसाई मुंडा कॉलोनी में 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment