Search

आदित्यपुर: इलाज के खर्च का वादा कर मुकरा कार मालिक, घायल पति-पत्‍नी के परिजनों का थाना पर प्रदर्शन

Adityapur: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के घोड़ा बाबा चौक पर 25 मई को एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत हैं. दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार ( JH05CX1645) जब्त कर लिया है. कार के मालिक ने दो दिन पूर्व थाना पहुंच कर घायल पति-पत्नी के इलाज का खर्च देने का वादा किया था. लेकिन अब खर्च देने से मुकर रहा है. इस बात को लेकर शनिवार को घायल दंप‍ती के परिजनों ने आदित्यपुर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-angry-with-snatching-attacked-bapi-goyal-tmh-referred/">जमशेदपुर

: छिनतई से आक्रोशित लोगों ने बापी गोयल पर किया था हमला, टीएमएच रेफर

घायल दंपती में पत्‍नी की हालत गंभीर

[caption id="attachment_319277" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/28may4a-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> थाना में पड़ी कार.[/caption] [caption id="attachment_319278" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/28mayb-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> टीएमएच में इलाजरत घायल महिला.[/caption] घायल भोला मुखी साईं नर्सिंग होम में इलाजरत है. जबकि उसकी पत्नी आंसूर्या मुखी की हालत गंभीर है. वह टीएमएच में सीसीयू में भर्ती है. उसके पेट, पैर और सिर में गंभीर चोट पहुंची है. भोला मुखी के पिता श्रीकांत मुखी और उसके ससुर बाबू करवा ने बताया कि वे लोग सतवहनी के रहनेवाले हैं. उनके बच्‍चे 25 मई की रात 10 बजे जमशेदपुर से घर लौट रहे थे. तभी कार चालक ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-12-year-old-boy-commits-suicide-by-hanging-in-shankosai-munda-colony/">जमशेदपुर:

शंकोसाई मुंडा कॉलोनी में 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp