Search

आदित्यपुर : कंपनी में काम के दौरान दुर्घनाग्रस्त हुए ठेका कामगार का परिवार दाने-दाने को मोहताज

Adityapur :  आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा निवासी पीड़ित जॉन गागराई से मिलने हो समाज के नेता गोविंद हेंब्रम और टीएमसी के जिलाध्यक्ष बाबू तांती उसके घर पहुंचे. उन्होंने आर्थिक सहायता को लेकर श्रम अधीक्षक व उपश्रमायुक्त से मिलने का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि जॉन आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रभात फेब्रिकेटर कंपनी का ठेका कामगार है. 30 जनवरी को काम के दौरान वह कंपनी में घायल हो गया था. इसके बाद ठेकेदार कृपासिंधु पांडे ने पीड़ित जॉन गागराई का इलाज कराकर उसे घर पहुंचा दिया. लेकिन पीड़ित को आर्थिक रूप से किसी प्रकार की मदद नहीं की गई. उसका परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है. इसे भी पढ़ें : बॉक्स">https://lagatar.in/rrr-shines-at-the-box-office-collects-107-59-crores-in-5-days-in-hindi-belt/">बॉक्स

ऑफिस पर RRR का जलवा, हिंदी बेल्ट में 5 दिनों में 107.59 करोड़ का कलेक्शन

कंपनी के ठेकेदार ने किया है अमानवीय व्यवहार: गोविंद हेंब्रम

इसपर हो समाज के नेता ने कहा कि कंपनी के ठेकेदार ने अमानवीय व्यवहार किया है. पीड़ित के पैर का नस कट गया है, जिससे वह चलने-फिरने से लाचार है. ऐसे में ठेकेदार को उचित मुआवजा देनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं कर उसने पूरे परिवार को भूखा मरने को छोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-on-the-issue-of-petrol-diesel-employment-farmers-released-modis-daily-to-do-list/">राहुल

गांधी ने पेट्रोल-डीजल, रोजगार, किसानों के मुद्दे पर पीएम को घेरा, मोदी की Daily To Do List जारी की
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp