Search

आदित्यपुर : थाना प्रभारी ने फुटपाथी दुकानदारों को हटाया, रोड को कराया जाम मुक्त

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना रोड पर फुटपाथी दुकानदारों की वजह हमेशा जाम लग जाता है. सोमवार को थाना प्रभारी राजन कुमार ने जाम को खुद हटवाया. उन्होंने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि मेन रोड पर किसी प्रकार का जाम लगा तो उसे दुकान समेत हटना होगा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-a-dilapidated-culvert-on-chanderpur-nh-49-can-cause-a-major-accident/">बहरागोड़ा

: बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है चंदरपुर-एनएच-49 पर जर्जर पुलिया

आम लोगों को भी हो रही है परेशानी 

[caption id="attachment_440832" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Adityapur-station-in-charge11.jpg"

alt="" width="600" height="354" /> थाना प्रभारी राजन कुमार रोट से जाम हटवाते हुए.[/caption] उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की वजह से थाना रोड में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय तक लोगों को पहुंचने में जाम से दो चार होना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए आज उन्होंने मेन रोड से बाहर निकालकर लगाए गए दुकानों को हटवाया गया है, अगर इससे भी दुकानदार नहीं माने तो थाना रोड को पूरी तरह से खाली करा देंगे. बता दें कि पर्व त्योहारों के मौसम में थाना रोड में अनावश्यक रूप से दुकानें सज जाती है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो जाती है. यह प्रक्रिया दुर्गापूजा से शुरू होकर छठ पर्व तक बनी रहती है. इससे सरकारी कर्मचारियों के साथ थाना के अधिकारियों के साथ आम लोगों को भी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें :खेलप्रेमियों">https://lagatar.in/good-news-for-sports-lovers-ranchi-will-host-t20-international-match-at-the-beginning-of-the-new-year/">खेलप्रेमियों

के लिए खुशखबरी, नये साल की शुरुआत में रांची करेगी टी-20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp