: सीआरपीएफ जवानों ने 197 बटालियन का मनाया 15वां स्थापना दिवस
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
चक्रधरपुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद आरपीएफ की विंग सीआईबी और एसआईबी ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी पर और भी युवक चढ़े हुए थे, जो घटना के बाद फरार हो गए और बस्ती में जाकर इसकी जानकारी दी. आदित्यपुर आरपीएफ आउट पोस्ट के इंचार्ज पांडे ने बताया कि युवक अपनी मां से झगड़ा करके निकला था और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. वह नशे का आदी है. घटना के वक्त भी वह नशे में था. बहरहाल, रेल यार्ड में युवकों के घूमने को लेकर कई तरह के सवाल पैदा होते हैं. यार्ड में कोई कैसे आसानी से प्रवेश कर सकता है. यार्ड में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर जवान तैनात रहते हैं. उन्होंने उसे क्यों नहीं रोका. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-118-new-patients-found-in-24-hours-in-jharkhand-127-healthy-1036-active-cases/">Coronaupdate : झारखंड में 24 घंटे में मिले 118 नये मरीज, 127 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1036

Leave a Comment