Adityapur (sanjeev mehta) : राज्यपाल के आगमन को लेकर आदित्यपुर खरकई पुल से लेकर एनआईटी तक करीब 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई. इसमें जवान से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तक मुस्तैद रहे. लगभग 10:45 बजे के आसपास महामहिम का काफिला करीब पांच दर्जन वाहनों के साथ संस्थान पहुंचा. इस दौरान राहगीरों को जहां- तहां रोक दिया गया. स्कूली बच्चों से लेकर आम लोगों को रोक दिया गया. करीब 12: 15 बजे महामहिम वापस लौटे जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-media-did-not-get-entry-even-after-kovid-investigation-in-governors-program-in-nit/">आदित्यपुर
: एनआईटी में राज्यपाल के कार्यक्रम में मीडिया को कोविड जांच के बाद भी नहीं मिला प्रवेश [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : राज्यपाल के आगमन को लेकर डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक रहा जाम

Leave a Comment