Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांड्रा स्थित आकाश गोराई के ईंट भट्ठे में खड़े हाइवा से बैटरी चोरी करने के दो आरोपी को कांड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई बैटरी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गये आरोपी खरसावां के बांधकुली निवासी राजू कालिंदी और राजीव महतो हैं. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-update-sun-and-shade-play-in-ranchi-for-the-next-four-days/">मौसम
अपडेट: अगले चार दिनों तक रांची में धूप-छांव का खेल दोनों ने पुलिस के समक्ष चोरी की बात स्वीकार की है. पुलिस ने पहले राजू को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस राजीव तक पहुंची. यह जानकारी प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो, एएसआई चंदन कुमार और राजीव कुमार ने दी. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : ईंट भट्ठे में खड़े हाइवा से बैटरी चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, बैटरी बरामद

Leave a Comment