: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को बताया सही, चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनाया फैसला
आदित्यपुर : क्यों अधर में पड़ी है केंद्र की री-वेम्प योजना, लगने थे बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर
Adityapur (Sanjeev mehta) : केंद्र सरकार की री-वेम्प योजना से जमशेदपुर के साथ रांची और धनबाद के शहरी इलाकों की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ होनी थी. यह योजना 2022 में ही बनी थी. इसका सर्वे भी हो चुका है, लेकिन योजना अब तक धरातल पर नहीं उतरी है. इस संबंध में विद्युत प्रमंडल आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि री-वेम्प का शाब्दिक अर्थ होता है किसी भी व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करना. इस स्कीम के तहत जमशेदपुर एरिया बोर्ड के आदित्यपुर डिवीजन की व्यवस्था भी सुदृढ़ होनी है. इसके लिए वे एक वर्ष पूर्व ही डीपीआर तैयार कर भेज चुके हैं. किंतु अब तक इस योजना का टेंडर ही नहीं हुआ है. इस स्कीम के तहत सबसे पहले मीटरिंग यूनिट को बदलना था. इसके तहत शहरी इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं. इससे बिजली का उपभोग करने से पूर्व उपभोक्ताओं को अपने मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा और उसी के अनुरूप उन्हें बिजली आपूर्ति दी जाएगी. इससे बिजली विभाग को मीटर रीडिंग कराने और बिलिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, अगर लाइन नहीं रहेगी तो उनका मीटर भी नहीं चलेगा और बदले में उन्हें कोई बिल भी नहीं देना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-supreme-court-declares-demonetisation-right-pronounces-verdict-on-58-petitions-challenging-it/">BREAKING
: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को बताया सही, चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनाया फैसला
: सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को बताया सही, चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनाया फैसला

Leave a Comment