Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में शनिवार की शाम ब्याहुत कलवार समाज की पहली बार महिला ईकाई का गठन किया गया. जिसमें शामिल महिलाओं ने आरती गुप्ता को अध्यक्ष चुना है. उनके साथ महासचिव पिंकी ब्याहुत, उपाध्यक्ष सीमा भगत, कोषाध्यक्ष निशि भगत और मीडिया प्रभारी प्रियंका भगत को चुना गया. पहली बार गठित की गई महिलाओं ने इस अवसर पर होली मिलन भी मनाया.
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को दी धमकी, ऑडियो वायरल
इस मौके पर ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी और मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मुन्ना, एवं राधेश्याम भगत एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. महिलाओं ने मुख्य कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि समाज के उत्थान और प्रगति में अब समाज की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता निभाएंगी. इस मौके पर सक्रिय महिला सदस्यों में चंचला भगत, रेखा ब्याहुत, ज्योति भगत, गायत्री देवी, रिंकी देवी, बिरन भगत, किरण भगत समेत सैंकड़ों समाज की महिलाएं उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्व प्रेमिका ने की थी अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या, 11 मार्च से था लापता