: इंदिरा बस्ती में रोज मर रहे सुअर, स्वाइन फ्लू फैलने की आशंका, स्वास्थ्य विभाग मौन
स्थानीय क्षेत्र के विकास को कंपनी कर रही अनदेखा : सुधीर महतो
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर फंड के तहत गम्हरिया व अन्य क्षेत्रों में खर्च करती है. लेकिन स्थानीय क्षेत्र का विकास करने का वादा कर चुकी कंपनी हमेशा क्षेत्र के विकास को अनदेखा करती है. कुछ दिन पूर्व झारखंड के लोकप्रिय और पारंपरिक करम पूजा को लेकर स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम स्थल के जीर्णोद्धार की मांग प्रबंधन से की थी. लेकिन प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जबकि कांड्रा ग्लास फैक्ट्री बंद होने के बाद ग्रामीणों ने अपनी जमीन इस कंपनी की स्थापना के लिए कौड़ियों के भाव में दे दी थी. बदले में कंपनी ने कांड्रा और आसपास के समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वादा किया था, जिससे आज प्रबंधन मुकर गया है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-plant-distribution-done-in-lic-branch-on-insurance-week/">आदित्यपुर: बीमा सप्ताह पर एलआईसी शाखा में किया गया पौध वितरण
मृत कामगार मेघनाथ कालिंदी के परिवार को अब तक नहीं दिया गया सेटलमेंट
उन्होंने कहा कि कंपनी की स्थापना से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी थी कि कंपनी लगने से कांड्रा क्षेत्र का विकास होगा सभी को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. लेकिन कंपनी द्वारा कभी भी कांड्रा क्षेत्र का विकास, जमीन दाताओं को नौकरी, पठन- पाठन के लिए स्कूल, चिकित्सा के लिए अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल नहीं की गई. इसका परिणाम है कि आज कामगारों को मजबूरन कंपनी के गेट पर बैठने को विवश होना पड़ा है. इसके अलावा पिछले दिनों दुर्घटना में मृत हुए कामगार मेघनाथ कालिंदी के परिवार को भी अभी तक सेटलमेंट का लाभ नहीं दिया गया है. इससे कंपनी का कामगारों के प्रति उदासीन रवैया स्पष्ट नजर आता है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-anti-touting-team-raids-at-utlite-service-cafe-17-train-tickets-worth-25-thousand-recovered/">आदित्यपुर: यूटीलाइट सर्विस कैफे में एंटी टॉउटिंग टीम की छापेमारी, 25 हजार के 17 रेल टिकट बरामद
ये हैं शामिल
विदित हो कि कंपनी गेट में जमा कामगारों में आक्रोश देखा जा रहा है और उनका कहना है कि जब तक प्रबंधन अपना रवैया स्पष्ट नहीं करता है तब तक कंपनी का गेट जाम रखा जाएगा. जाम करने वालों में मुख्य रूप से सुधीर चंद्र महतो, मनोज महतो, विनय महतो, रामाकांत महतो, विजय महतो,राम महतो, राजकिशोर महतो, सतीश कालिंदी, रामपदो कालिंदी, कृष्णा मंडल, विनय आचार्या, विशाल यादव, मनीष प्रसाद, रोशन गुप्ता, विक्रम आचार्या, कमारिया महतो के साथ-साथ सैकड़ों कामगार शामिल हैं. इसे भी पढ़े : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-three-day-ganesh-festival-concludes-with-idol-immersion/">लातेहार: प्रतिमा विसर्जन के साथ तीन दिवसीय गणेश उत्सव संपन्न [wpse_comments_template]

Leave a Comment