राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा- कांग्रेस
देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ खिलवाड़: अभय झा
उन्होंने कहा कि पहले बिना सोचे समझे किसान विरोधी बिल लाया गया जिसके कारण महीने भर किसान रोड पर धरना पर बैठे रहे. इससे अरबों रुपये का सरकारी नुकसान हुआ और अंततः उस बिल को सरकार को वापस लेना पड़ा. अब देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रोजगार देने के बजाय इस तरह की घटिया योजना बनाकर उनका मनोबल को तोड़ा जा रहा है. यह मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-electricity-poles-and-wires-of-the-industrial-area-are-dilapidated-have-to-pay-illegitimate-charges-when-will-the-situation-change/">आदित्यपुर:औद्योगिक क्षेत्र के बिजली पोल व तार जर्जर, चुकाना पड़ता है नाजायज शुल्क, कब बदलेंगे हालात [wpse_comments_template]

Leave a Comment