Search

आदित्यपुर: अग्निपथ योजना से युवाओं में उबाल, वापस ले केंद्र सरकार-युवा जनशक्ति मोर्चा

Adityapur:  अग्निपथ योजना से युवाओं में उबाल है. देशभर में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्र सरकार अपनी नीतियों में बदलाव लाए और योजना को वापस ले. उक्त बातें आदित्यपुर में युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने शुक्रवार को कहह. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तुगलकी फरमान ने देश को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है. जिसका अंदाजा वर्तमान समय में लगाना मुश्किल हो रहा है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-rahul-gandhi-being-harassed-by-political-vendetta-congress/">सरायकेला:

राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा- कांग्रेस

देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ खिलवाड़: अभय झा

उन्‍होंने कहा कि पहले बिना सोचे समझे किसान विरोधी बिल लाया गया जिसके कारण महीने भर किसान रोड पर धरना पर बैठे रहे.  इससे अरबों रुपये का सरकारी नुकसान हुआ और अंततः उस बिल को सरकार को वापस लेना पड़ा. अब देश के पढ़े लिखे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रोजगार देने के बजाय इस तरह की घटिया योजना बनाकर उनका मनोबल को तोड़ा जा रहा है. यह मोर्चा कतई बर्दाश्‍त नहीं करेगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-electricity-poles-and-wires-of-the-industrial-area-are-dilapidated-have-to-pay-illegitimate-charges-when-will-the-situation-change/">आदित्यपुर:

औद्योगिक क्षेत्र के बिजली पोल व तार जर्जर, चुकाना पड़ता है नाजायज शुल्‍क, कब बदलेंगे हालात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp