: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया रोधी कार्यक्रम शुरू
आमरण अनशन को इंटक प्रदेश सचिव का मिला था समर्थन
इस आमरण अनशन के समर्थन में इंटक प्रदेश सचिव अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, कांग्रेस नेता रामशंकर पांडे, चंदन सिंह, कमलेश्वरी पासवान आदि आगे आए थे. सभी ने इस अनशन का समर्थन करते हुए कहा था कि जनता के लिए जो फैसला युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा लिया गया है यह स्वागत योग्य है. अभय झा ने कहा कि आज उन्हें सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन मिला जिसके बाद उनके समर्थकों ने अनशन तोड़ने का निर्णय लिया है. उनकी मांगों में नगर निगम से होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने, सड़कों, नालियों की बदतर स्थिति को सुधारने सहित कई जनमुद्दे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demanded-from-bistupur-police-to-take-action-against-the-driver-of-the-car/">जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस से की कार चालक पर कार्रवाई करने की मांग
अनशन में ये लोग थे शामिल
आमरण अनशन में जिला अध्यक्ष मणिकांत सिंह, मंडल अध्यक्ष शुकरमणि सरदार, विधि सलाहकार दीपक कुमार, गायत्री देवी, चंदन सिंह, गायत्री सिंह, गौतम कुमार सिंह, गुड़िया हेमब्रम, मीडिया प्रभारी नितेश झा, दीपक, लक्ष्मी, रबीना, पंकज कुमार, राधा, जय सिंह, अंजू, सरिता, नीलम, रासमनी, उमेश साह, साहिल कुमार, गोपाल, अनिकेत, नीलम देवी, प्रीति झा, अंजलि सिंह आदि शामिल थे.
[wpse_comments_template]











































































Leave a Comment