Search

आदिवासी अधिकार मंच ने भाजपा पर साजिश रचने का लगाया आरोप

Ranchi:  आदिवासी अधिकार मंच ने भाजपा पर हूल दिवस के अवसर पर उपद्रव करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. मंच के सुभाष हेंब्रम और देवी सिंह पहाड़िया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस संताल परगना में अपनी हार से बौखलाहट में हैं और अशांति फैलाने की घटिया साजिश कर रहे हैं.

 

भोगनाडीह में उपद्रव की कोशिश


आदिवासी अधिकारियों के मंच ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मोहरा बनाकर भोगनाडीह भेजा है, जहां हूल दिवस के अवसर पर उपद्रव करने की कोशिश की गई. मंच ने कहा कि कथित फाउंडेशन के नाम पर समानांतर कार्यक्रम की घोषणा उपद्रव की साजिश का हिस्सा थी, जिसे भोगनाडीह के लोगों और शहीदों के वंशजों ने विफल कर दिया.

 

भाजपा की बौखलाहट


आदिवासी अधिकार मंच ने कहा कि भाजपा और आरएसएस संताल परगना में अपनी भारी पराजय से बौखलाहट में हैं और अशांति फैलाने की घटिया साजिश कर रहे हैं. मंच ने कहा कि हूल दिवस के दिन उपद्रव कर हिंसा फैलाने की साजिश में शामिल भाजपा के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की जाती है. मंच ने कहा कि भाजपा की इस घटिया साजिश को बेनकाब किया जाएगा और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp