Chakradharpur (Shambhu Kumar): आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के नेतृत्व में नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन व सिंगी एण्ड सिंगी सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने आसनतलिया गांव स्थित आदिवासी हो समाज भवन एवं भरनिया पंचायत के उदलकम और बुटिलोवा गांव में नुक्कड़ सभा किया.
नुक्कड़ सभा के दौरान समाज में डायन प्रथा,सामाजिक बुराईयां,आंतरिक कुरीतियों को मिटाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस मौके पर मौजूद आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने डायन प्रथा व अंधविश्वास के नाम पर हो रहे कई अपराधिक घटनाओं के उदाहरणों को लोगों के सामने रखा.
कानूनी कार्रवाई और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में जीवन के बर्बादी से बचने व खुशहाली जीवन के लिए सामाजिक स्तर पर आम लोगों को प्रेरित किया. वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता टाटाराम सामड ने भाषा और संस्कृति के प्रति ग्रामीणों को एकरूपता होने तथा इसके विकास एवं संरक्षण का संदेश दिया.
इस मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष मोगो केराई,ग्रामीण मुण्डा राउतु जोंको,ग्रामीण मुण्डा कमल किशोर गागराई,सामाजिक कार्यकर्त्ता फुलचंद हेम्ब्रम,मनोहर सामड,मुचिया सामड,मांगता पूर्ति,जीवन बंकिरा,लक्ष्मण सिजुई,त्रिबोन गिलुवा,लुकेश गिलुवा, जोलोसोरी गिलुवा,घनश्याम सामड,शांति गागराई,सोमनाथ गागराई,पवन सरदार,रासिका सामढ,सुदर्शन गागरा,पिताम्बर गागराई,दशरथ गागराई,काटे गागराई,रूईदास सरदार,शांति सरदार,अरूवां सरदार,पुनिपदा सरदार,कुंवर सिंह गागराई,महेंद्र गागराई,माकी गागराई,नलिता टुटी समेत अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment