Search

भारी बारिश के रेड अलर्ट को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, सभी विभागों को खास निर्देश

 Ranchi:  मौसम विभाग ने रांची जिला के लिए 18 और 19 जून को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ जैसी आपदा की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और सभी जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिला प्रशासन ने इसे लेकर खास तैयारी भी की है.

 

Uploaded Image

 

 

गांवों में मुनादी और प्रचार

जिला पंचायती राज अधिकारी को कहा गया है कि सभी मुखिया गांवों में मुनादी करवाएं और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दें.

 

ग्रामीणों को जागरूक करें

ग्रामीण इलाकों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने और जरूरी सामान जैसे टॉर्च, दवा, सूखा राशन तैयार रखने की सलाह दी गई है.जहां जलजमाव या कोई खतरा हो, वहां तुरंत कार्रवाई की जाए. सड़क और यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान रखा जाए. ट्रैफिक डीएसपी और जिला परिवहन अधिकारी को कहा गया है कि टूटी सड़कें, बह गए पुल या जाम की स्थिति पर नजर रखें.

 

जिला प्रशासन ने जरूरी संसाधन तैनात रखने और वैकल्पिक रास्तों की जानकारी जनता को देने का निर्देश दिया है. साथ ही नालियों और पेड़ों की निगरानी रखने को कहा गया है. संबंधित विभागों को कहा गया है कि जाम नालियों की सफाई करें, गिरे पेड़ों को हटाएं, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में राहत के इंतजाम रखें.

 

सभी नागरिकों के लिए जरूरी सलाह

 

मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें.

बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें.

घर में जरूरी सामान जैसे पानी, खाना, दवा, टॉर्च तैयार रखें.

कोई आपात स्थिति हो तो नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करें.

 

जिला प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सभी विभागों को सतर्क किया गया है. जनता से सहयोग और सतर्कता की अपील की गई है ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो. रांची में अगले दो दिन सावधानी बेहद जरूरी है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp