Search

19 जून को बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल, DC का ऑर्डर, भारी बारिश की चेतावनी

Ranchi : 19 जून को रांची में तेज और भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भी रांची में भारी बारिश के लेकर चेतावनी जारी की है. इसी वजह से रांची जिला के सभी स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेंगे. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने यह आदेश जारी किया है. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

 

 

किन-किन स्कूलों पर लागू होगा आदेश?

 

सरकारी स्कूल

गैर-सरकारी (प्राइवेट) स्कूल

सहायता प्राप्त स्कूल

अल्पसंख्यक स्कूल

कक्षा KG से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

 

मौसम विभाग ने रांची को रेड जोन में रखा है, यानी यहां बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. इसी वजह से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. अगर कोई स्कूल आदेश नहीं मानेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षा अधिकारियों को आदेश का पालन करने को कहा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp