Search

धनबादः भौंरा में सड़क पर बना गोफ, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

ग्रामीणों का बीसीसीएल पर फूटा गुस्सा, सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल

Dhanbad : झरिया के भौंरा क्षेत्र अंतर्गत जहाजटांड़ बस्ती की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बुधवार को अचानक बड़ा गोफ बन गया. सड़क धंसने और गोफ से गैस रिसाव होने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर तत्काल ओबी से गड्ढे की भराई करवाई. लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ.ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल और उसकी आउटसोर्सिंग एजेंसियां मनमाने तरीके से कोयला उत्खनन कर रही हैं. जिससे क्षेत्र में भूधंसान की घटनाएं बढ़ रही हैं और घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ रही हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर गोफ बनना किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत है जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन केवल कागजी खानापूर्ति करता है. जमीन पर सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जाते हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई. कहा कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में कोई सुध लेने नहीं आता.

Uploaded Image

इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण झरिया के लोदना, तीसरा, अलकडीहा, जयरामपुर, लिलोरीपथरा, घनुआडीह, मधुबन, जीनागोरा, बस्ताकोला, शिमलाबहाल और एनाकोठी सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी से भूमिगत गैस रिसाव हो रहा है. इससे प्रभावित इलाकों में लोगों को सांस लेने में कठिनाई, बदबू और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग दहशत में हैं क्योंकि गैस रिसाव की स्थिति कभी भी विस्फोट घटना में बदल सकती है. लोगों ने प्रशासन और बीसीसीएल से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp