विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक, सौहार्द्र से त्योहार मनाने की अपील
Hazaribagh : हजारीबाग में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. शहर में जुलूस मार्ग लगभग छह किलोमीटर है. प्रशासन ड्रोन कैमरे से जुलूस मार्ग में पड़ने वाले सभी के घरों और प्रतिष्ठानों की निगरानी कर रहा है. इस काम में लगभग 20 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल प्रशासन हर एक बिंदु पर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव नहीं हो. ऐसे में हर एक व्यक्ति के घर की निगरानी आकाश से की जा रही है. जिला प्रशासन माइक के जरिए लोगों से अपील भी कर रहा है कि अपने घरों की छतों पर ईंट-पत्थर आदि अगर किसी ने रखा है, तो उसे अविलंब हटा लें. अगर किसी के घर पर ईंट या पत्थर नजर आया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद लगभग सभी लोगों ने अपने घरों की छतों से ईंट-पत्थरों को हटा दिया है.
इसे भी पढ़ें : सदन में बोले CM – भाजपा नेता कपड़े फाड़कर खुद को सिद्ध कर रहे रामभक्त, हंगामे से कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
वहीं दूसरी ओर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शांति समिति की बैठक का दौर भी शुरू हो चुका है. सदर, कटकमदाग समेत कई थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. वहां समाज के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया. साथ ही अखाड़े के सदस्यों को भी बैठक में बुलाया गया. प्रशासन ने शांति समिति की बैठक के दौरान आम लोगों से अपील की है कि पर्व हम सभी का है. हम सभी इसे धूमधाम और खुशी के साथ मनाएं. कोई भी व्यक्ति अगर प्रशासन के आदेश को तोड़ेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह भी बताया कि रामनवमी जुलूस तक सादे लिबास में भी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. ऐसे में हर एक व्यक्तियों पर हमारी नजर रहेगी. जुलूस के दौरान शराब का सेवन नहीं करने की भी हिदायत दी गई.
इसे भी पढ़ें : सरहुल को लेकर रांची के ट्रैफिक रूट में बदलाव, 24 मार्च को इन रास्तों पर जाने से बचें