Lagatar Desk : पोस्ट ग्रेजुएट होम्योपैथी कोर्स में नामांकन के लिए अतिरिक्त राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह काउंसलिंग देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल, गढ़वा में रिक्त सीटों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. प्रवेश ऑल इंडिया पीजीएपीईटी 2025 के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया 19 जनवरी तक चलेगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अतिरिक्त राउंड की मेरिट सूची 20 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी और उसी दिन संबंधित कॉलेज को भेजी जाएगी.
इस काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पहले किसी भी ऑल इंडिया या राज्य स्तरीय आयुष पीजी काउंसलिंग के जरिए दाखिला नहीं लिया हो. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पीजी होम्योपैथी 2025 का स्कोर कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा.
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये रखा गया है. झारखंड राज्य के एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा और यह वापस नहीं होगा.
काउंसलिंग की प्रक्रिया तय दिशा निर्देशों के तहत की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय सीमा के भीतर आवेदन कर सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment