Ranchi: झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मधुपुर में बढ़ते राजनीतिक तनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग जानबूझकर मधुपुर के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डॉ अंसारी ने साफ शब्दों में कहा कि मधुपुर की पहचान आपसी भाईचारे, प्रेम और सांप्रदायिक सद्भाव से रही है और यहां नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि मधुपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा शांति की रही है. यहां के लोग वर्षों से एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते आए हैं. हाल की घटना को बेवजह तूल देकर भाजपा माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है. दो भाइयों के बीच यदि कोई मतभेद होता भी है तो उसे आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है, लेकिन किसी तीसरे पक्ष का आकर आग लगाना स्वीकार नहीं किया जाएगा.
डॉ अंसारी ने कहा कि मधुपुर और लालगढ़ की जनता शांति पसंद है और किसी भी तरह के उकसावे में नहीं आएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, भड़काऊ बयान देने वालों की पहचान की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी धार्मिक स्थल पर हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अंत में उन्होंने कहा कि मधुपुर का माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और प्रशासन को पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment