Ranchi: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इसमें से 25 करोड़ रुपये बीमा प्रीमियम के भुगतान पर खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष 25 करोड़ रुपये कार्पस फंड और अन्य मदों में उपयोग किए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, झारखंड आरोग्य सोसाइटी के माध्यम से अस्पतालों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रक्रिया के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके.
इधर धनबाद सदर अस्पताल के विकास को भी मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के तहत सदर अस्पताल के उन्नयन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 11.92 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इस योजना का क्रियान्वयन झारखंड भवन निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा. अस्पताल के उन्नयन से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुमला जिले के पालकोट में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 2.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. यह राशि राज्य योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है.
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए 2.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment