Ranchi : रांची विश्वविद्यालय, रांची के अंतर्गत संचालित सभी पीजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. यह नामांकन विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में होगा. यह प्रक्रिया संबद्ध महाविद्यालयों में भी लागू रहेगी. नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा.
पीजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रपत्र 17 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होंगे. फॉर्म चांसलर पोर्टल पर जारी किए जाएंगे. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन निर्धारित तिथि से ही स्वीकार किए जाएंगे.
स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. अपीयरिंग छात्र नामांकन के लिए पात्र होंगे. नामांकन विश्वविद्यालय और चांसलर द्वारा निर्धारित नियमों के अधीन होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment