Search

बिना आरक्षण रोस्टर का पालन किये निकला ट्यूटर का विज्ञापन, टीएमए काला बिल्ला लगाकर करेगा विरोध

  • इस विज्ञापन में कोटिवार आरक्षण का नहीं किया गया है जिक्र,  विभिन्न विभागों में ट्यूटर के 32 पदों के लिए निकला है विज्ञापन
Ranchi : ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. एसोसिएशन आरक्षण नियमावली का पालन करते हुए नियुक्तियां प्रकाशित करने की मांग कर रहा है. एसोसिएशन के सचिव डॉ निशीथ एक्का ने बताया कि 22 फरवरी को कुल 32 पदों पर ट्यूटर की नियुक्ति विज्ञापन को वापस लेने की मांग कर रहा है. डॉ नीशीथ एक्का ने बताया कि इन नियुक्तियों में आरक्षण नियमावली का जिक्र नहीं किया गया है, जिससे पता नहीं चल रहा है कि इसमें आरक्षण रोस्टर का पालन हुआ है या नहीं. इसलिए विज्ञापन को संसोधित कोटिवार पदों के आधार पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करना चाहिए. टीएमए के सदस्यों ने कहा कि इसमें पदों का कोटिवार विभाजन नहीं है. यह राज्य के एसटी-एससी एवं ओबीसी को आरक्षण के लाभ से वंचित करने की साजिश है.

स्वास्थ्य विभाग ने लिखकर दिया कि रिम्स को रोस्टर क्लीयरेंस की जरूरत नहीं

रिम्स के टीएमए के सदस्यों ने बताया कि आरक्षण नियमावली का सही से अनुपालन हो रहा है या नहीं, उसके लिए रोस्टर क्लीयरेंस की जरूरत होती है. पहली और दूसरी श्रेणी के लिए कार्मिक के द्वारा आरक्षण रोस्टर को लेकर क्लीयरेंस किया जाता है. सदस्यों ने बताया कि 2015 में मेडिकल कॉलेजों के शैक्षणिक संवर्ग में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने के लेकर संकल्प जारी किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी उसका अनुपालन नहीं हुआ था. 2015 से बाद भी आयी नियुक्तियों में उस संकल्प का पालन नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार को भी पता था कि वो गलत है. जिसे हम वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है कि इस संकल्प को वापस ले लिया जाएगा. इसके बाद भी बिना आरक्षण रोस्टर के नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित करना गलत है. इसे भी पढ़ें - सरना">https://lagatar.in/congress-will-pressurize-the-center-for-sarna-dharma-code-will-move-in-a-phased-manner-brother-tirkey/">सरना

धर्म कोड के लिए केंद्र पर दबाव बनायेगी कांग्रेस, करेगी चरणबद्ध अंदोलन :  बंधु तिर्की
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp