चंद्रचूड़ 50वें CJI होंगे, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नाम की सिफारिश की, पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं
31 जुलाई को कोलकाता से हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी. व्यवसायी अमित अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई. पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार महानगर कोलकाता आये थे. हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. दिलचस्प बात यह है की राजीव कुमार की शिकायत करने वाले व्यवसायी अमित अग्रवाल भी फ़िलहाल कैश कांड में ही रांची जेल में बंद हैं. इसे भी पढ़ें - चाइल्ड">https://lagatar.in/child-actor-rahul-koli-dies-of-cancer-chhelo-show-to-be-released-after-three-days/">चाइल्डएक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन, तीन दिन बाद रिलीज होने वाली है उनकी ‘छेलो शो’ [wpse_comments_template]

Leave a Comment