Search

अधिवक्ता राजीव कुमार मामला : व्यवसायी अमित अग्रवाल से आज ईडी करेगी पूछताछ

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे. इस मामले में मनी लांड्रिंग के तहत ईडी की टीम जांच कर रही है. ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी व्यवसायी अमित अग्रवाल से शनिवार यानी आज को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि अमित अग्रवाल को बीते 25 अगस्त को ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. समन के बावजूद रांची नहीं पहुंचने पर ईडी ने जब सख्ती का संकेत दिया तो अमित अग्रवाल रांची पहुंच और ईडी उनमें पूछताछ करेगी. ईडी फिलहाल अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें - जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-became-the-49th-cji-of-the-country-president-daupadi-murmu-administered-the-oath-of-office/">जस्टिस

यूयू ललित देश के 49वें CJI बने, राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई, परिवार 102 सालों से वकालत के पेशे में है
इसे भी पढ़ें - गुमला">https://lagatar.in/gumla-crpf-jawan-cremated-farewell-with-state-honors/">गुमला

: CRPF के जवान का हुआ अंतिम संस्कार,राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

पैसों के स्रोत और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े हो सकते हैं सवाल

ईडी अमित अग्रवाल से पैसों के स्रोत और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े सवाल कर सकती है. अमित अग्रवाल ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि अधिवक्ता राजीव ने शेल कंपनियों से जुड़े पीआइएल में से उनकी कंपनी का नाम हटाने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे थे. उन्होंने असमर्थता जतायी, तो चार करोड़ की मांग की गयी. इसके बाद एक करोड़ रुपये पर माने. राजीव ने कहा था कि उनकी पहुंच आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों तक है.
इसे भी पढ़ें - मुनव्वर">https://lagatar.in/munavwar-farooquis-delhi-show-canceled-vishwa-hindu-parishad-wrote-a-letter-to-the-police-commissioner/">मुनव्वर

फारूकी का दिल्ली शो कैंसिल, विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र

शेल कंपनी मामले में हाइकोर्ट पहुंचे थे अमित

शेल कंपनियों में निवेश से संबंधित पीआइएल में कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि शिवशंकर शर्मा की ओर से दायर पीआइएल में उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं. उनका यानी अमित अग्रवाल का संबंध ऑरोरा स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड के साथ है. इसका निबंधित कार्यालय धर्मतल्ला, कोलकाता के लेनिन सारणी में है. इस कंपनी में एक निदेशक हैं. यह कंपनी सिनेमा के निर्माण से जुड़ी हुई है. 23 जून को शेल कंपनियों की सुनवाई के दौरान अमित अग्रवाल की ओर से हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई का आग्रह किया गया था. इस पर अदालत ने यह कहते हुए सुनवाई से इंकार कर दिया था कि अभी किसी भी प्राइवेट पार्टी को नहीं सुना जायेगा.
इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-fell-for-the-third-consecutive-week-the-fund-declined-by-6-687-billion-to-564-053-billion/">लगातार

तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आयी गिरावट, 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया कोष

कौन हैं अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल कोलकाता के सॉल्टलेक में रहते है़ं. इनकी जामताड़ा में मिहिजाम वनस्पति नामक कंपनी है़. इनके खिलाफ शेल कंपनियों को लेकर आरोप लगता रहा है़. .ये कोयला कारोबारियों से भी जुड़े रहे हैं. इनके परिवार का झारखंड से पुराना नाता है़.
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-excise-department-team-raided-seized-country-liquor-and-spirit-in-huge-quantity/">रांची

: उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी शराब और स्प्रिट जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp