Search

घाटशिला बार के अधिवक्ताओं ने लॉयर्स डिफेंस वेलफेयर सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण की.

Jamshedpur: लॉयर्स डिफेंस जमशेदपुर की बैठक घाटशिला बार एसोसिएशन सभागार में महासचिव आरपी मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिवक्ता कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. मौके पर 21 अधिवक्ताओं ने लॉयर्स डिफेंस वेलफेयर सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने किया. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-rai-releases-kumari-chhayas-poetry-collection-meri-umeed-ke-ore/">जमशेदपुर:

सरयू राय ने किया कुमारी छाया के काव्‍य संग्रह “मेरी उम्मीद की ओर” का विमोचन

घाटशिला बार के सदस्यों के सहयोग की प्रशंसा

इस दौरान लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने अधिवक्ता हित में लॉयर्स डिफेंस की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि लॉयर्स डिफेंस अधिवक्ता हित में सदैव तत्पर है. इसी उद्देश्य से सोसाइटी से ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने घाटशिला बार के सदस्यों के सहयोग की प्रशंसा की.

इन अधिवक्ताओं ने ग्रहण की सोसायटी की सदस्यता

अधिवक्ता आरपी मुखर्जी, आरके चटर्जी, शैलेश कुमार सिंह, ज्योतिर्मयी पॉल, सुनील सीट, धीरेंद्र नाथ भगत, मनोज दास, मानस सेन, सुप्रिया अधिकारी,  डीडी महतो, प्रशांत कुमार महतो, असित भद्रा, दीप्ति दास, दीप्ति सिंह, सुरेश प्रसाद, दशरथ महतो, प्रमोद कुमार, एसएन चौधरी, मनोरंजन सिंह, रामचंद्र हंसदा और धनंजय सिंह. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bangabandhu-organization-opposed-the-removal-of-the-name-of-the-railway-station-written-in-bangla-demanding-restoration-of-the-old-situation/">जमशेदपुर:

बांग्ला में लिखे रेलवे स्टेशन के नाम हटाने का बंगबंधु संस्था ने किया विरोध, पुरानी स्थिति बहाल करने की मांग 
[wpdiscuz-feedback id="nlsocx3u0y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp