Search

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

Kabul : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की मस्जिद में बम धमाका हुआ है. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 20 लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक यह धमाका शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान हुआ है. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-21-point-852-billion-in-7-weeks-reserves-remained-at-600-point-423-billion/">7

सप्ताह में 21.852 अरब डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 600.423 अरब डॉलर रह गया भंडार

खलीफा आगा गुल जान मस्जिद में हुआ धमाका

तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे. इस लिए खलीफा आगा गुल जान मस्जिद में भारी भीड़ थी. जिसके कारण 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-30-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।30 APR।CM के प्रेस सलाहकार पर PIL।धनबाद में व्यवसायी की हत्या।बिजली संकटःरेलवे ने तेज की कोयला ढुलायी।BSF ने मार गिराया चाइनीज ड्रोन।हिंसा के बाद पटियाला में कर्फ्यू।समेत कई खबरें और वीडियो।

विस्फोट से मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद नफी ताकोर ने कहा कि घटना के बाद तालिबान सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के स्रोत का तत्काल पता नहीं चल पाया है और किसी ने भी अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मस्जिद के आसपास की इमारतें हिल गईं. जिस मस्जिद में विस्फोट हुआ है वो अफगानिस्तान के बहुसंख्यक सुन्नी मुसलमानों की है. अफगानिस्तान में हाल में कई विस्फोट हुए हैं और मस्जिदों पर इसी तरह के हमलों में देश के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-after-getting-the-election-symbol-the-candidate-came-out-in-the-campaign/">बेरमो:

चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशी निकले प्रचार में [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp