Search

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, राशिद खान कप्तान

New Delhi : टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तानन क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. अफगानिस्तान टीम की कप्तानी राशिद खान करेंगे, जबकि इब्राहिम जादरान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक की भी टीम में वापसी हुई है. 

 

यही टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यूएई में होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान टीम में बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहिदुल्लाह कमाल और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.

 

युवा तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई ने टीम में जगह बनाई है. बांग्लादेश सीरीज से बाहर रहे और जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने वाले फजल हक फारूकी भी टीम में हैं. 2024 में हुए टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा कि टी20 विश्व कप के पिछले एडिशन में अफगान टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. हम पिछली शानदार यादों को संजोते हैं और इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद करते हैं, जो एशियाई हालात में खेला जाएगा.

 

वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करने से हमें अपनी टीम में संतुलन को बेहतर बनाने और विश्व कप के लिए ठीक से तैयारी करने का एक शानदार मौका मिलेगा.


मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि गुलबदीन नाइब बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, और उनकी वापसी से हमारी टीम को मजबूती मिलेगी. हम नवीन उल हक के वापस आने से भी खुश हैं, जिससे हमारी तेज गेंदबाजी बेहतर होगी.

 

एएम गजनफर को मुख्य टीम से बाहर रखने का फैसला मुश्किल था. उनकी जगह हमने मुजीब को लिया है. शाहिदुल्लाह कमाल ने हाल के इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और हमें एक कीमती बाएं हाथ का विकल्प दिया, जो बड़े टूर्नामेंट में बहुत जरूरी है. विश्व कप से पहले अफगानिस्तान 19, 21, और 22 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएई में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

 

अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप में ग्रुप डी में रखा गया है. इसमें न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और कनाडा की टीम भी है. दो मजबूत टीम होने की वजह से अफगानिस्तान की राहा आसान नहीं होगी. 8 फरवरी को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना चेन्नई में न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद 11 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है.

 

अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी, अब्दुल्ला अहमदजई.

रिजर्व खिलाड़ी- एएम गजनफर, एजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp