Lucknow : समाजवादी पार्टी के बलिया (उत्तर प्रदेश) से सांसद सनातन पांडेय ने पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी है. उन्होंने एक विशेष मतदाता पुनिरीक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले को भारतीय जनता पार्टी की साजिश से जोड़ दिया.
"Pulwama attack a BJP conspiracy": SP leader Sanatan Pandey's absurd claim.
— ANI Digital (@ani_digital) December 31, 2025
Read @ANI Story| https://t.co/LJEFVNjakV #SanatanPandey #SamajwadiParty #PulwamaAttack #BJPHatesBrahmin pic.twitter.com/4q6sQmdzsf
सनातन पांडेय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में देश भर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया था. जनका का मूड था कि भाजपा का हटा कर कांग्रेस और सहयोगी दलों को सत्ता सौपनी है.
समाजवादी पार्टी के सांसद ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा वालों पुलवामा कांड करा दिया. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला कोई विदेशी साजिश नहीं थी. प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों ने कूटनीति के तहत आपको(जनता) भरमाने के लिए पुलवामा कराया था. लोगों का दिमाग डाइवर्ट कर दिया गया था.
याद करें कि 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा से लगभग एक माह पूर्व 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे से सीआरपीएफ के जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला हुआ था.
इस हमले के 12 दिन के बाद 26 फरवरी की सुबह भारतीय वायु सेना ने पीओके पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकवादी शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों पर बम बरसाये थे. स्ट्राइक में भारी संख्या में आतंकी मारे गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment