Search

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज, डॉ एस जयशंकर ढाका पहुंचे

Dhaka : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज बुधवार को ढाका में किया जायेगा. खालिदा को संसद परिसर में उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाने की बात कही गयी है.

 

 
खबर है कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर  खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंच गये हैं. एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि डॉ जयशंकर सुबह लगभग 11:30 बजे ढाका पहुंचे.


विदेश मंत्रालय(बांग्लादेश) के अधिकारियों और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयशंकर का स्वागत किया.


बता दें कि खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया था. खालिदा जिया के निधन पर बांग्लादेश सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. 


राष्ट्रीय शोक के तहत सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सभी आधिकारिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं.  

 

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमीदुल्लाह ने ट्वीट कर कहा, ढाका में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत के लोगों और सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की है. 

 

लिखा कि बांग्लादेश पूर्व प्रधान मंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक मना रहा है. बांग्लादेश  लोकतंत्र में उनके योगदान को मान्यता देता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp