Kohima : बांग्लादेश के कट्टरपंथी तत्वों द्वारा भारत को धमकाने वाले बयानों को लेकर नागालैंड के चर्चित मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग ने करारा जवाब दिया है. दरअसल बांग्लादेशी कट्टरपंथी गाहे बगाहे गाहे बगाहे भारत के लिए बेहद अहम चिकन नेक कॉरिडोर को काटने की धमकी देते रहे हैं.
तेमजेन ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोग अपने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को बाहरी लोगों की तुलना में कहीं अधिक गहराई से समझते हैं. चिकन नेक के संदर्भ में कहा कि जहां तक गला या गर्दन काटने जैसी बातों का सवाल है, इन वास्तविकताओं को हमसे बेहतर कोई नहीं समझता.
तेमजेन इम्ना अलोंग ने कट्टरपंथियों को चेताते हुए कहा कि जो भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की सोच रहे हैं, वे पूर्वोत्तर की वास्तविक शक्ति को देख नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के जनजातीय समुदायों की ताकत को कम आंकना उनकी भूल होगी
दिलचस्प यह कि तेमजेन ने महाभारत के पात्र घटोत्कच और हिडिम्बा का ज़िक्र करते हुए पूर्वोत्तर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मजबूती को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि घटोत्कच और हिडिम्बा पूर्वोत्तर से थे. भीम की पत्नी और घटोत्कच की माता हिडिम्बा असम और नागालैंड की दिमासा जनजाति से थीं.
तेमजेन ने कहा, उन्होंने हमारी ताकत नहीं देखी है. अगर उन्होंने घटोत्कच और हिडिम्बा नहीं देखे हैं, तो उनका स्वागत है. हम उन्हें दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. हम गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं और भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. तेमजेन ने चिकन नेक शब्द को मीडिया टर्म करार दिया. कहा कि हन पूर्वोत्तर के लोग खुद को भारत से पूरी मजबूती से जुड़ा हुआ मानते हैं.
अहम बात यह है कि तेमजेन पूर्वोत्तर के दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्होंने बांग्लादेश को चेताया है. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि यदि भारत के चिकन नेक पर किसी ने नजर डाली तो बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक्स हमारी जवाबी कार्रवाई की जद में होंगे.
मामला यह कि बांग्लादेश में जब से मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी है. वे और कुछ छात्र नेता भारत के पूर्वोत्तर को लेकर उकसाऊ बयान दे रहे हैं. भारत सरकार की टिप्पणियों पर नजर है.
हाल ही में बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेता अब्दुल्ला ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता फैली तो वे सेवन सिस्टर्स को भारत से काट देंगे. पूर्वोत्तर के अलगाववादियों को बांग्लादेश में शरण देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment