Nagpur : इजरायल के राजनयिक(मिडवेस्ट इंडिया के इजरायली काउंसल जनरल यानिव रेवाच) ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का भ्रमण किया. वे सोमवार को आरएसएस मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
It was a privilege to visit the Headquarters of @RSSorg in Nagpur during its centenary year. I witnessed a Shakha where it all started in 1925. Also offered my tributes to the founder of RSS Dr. Hedgewar & his successor Dr. Golwalkar. pic.twitter.com/D4Hp7yT5Uz
— Yaniv Revach (@yanivrev) December 29, 2025
Consul-General Revach calls India, Israel 'strategic allies, partners' in fighting terrorism
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/GrvptMD3Zx #India #Israel #terrorism #YanivRevach pic.twitter.com/yNryopmRi8
यानिव रेवाच ने आरएसएस के बारे में बहुत सारी जानकारियां हासिल की. वे रेशमीबाग इलाके में स्थित स्मृति मंदिर परिसर पहुंचे. बता दें कि यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार का मेमोरियल है.
पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने माना कि भारत में आरएसएस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियां बहुत ही प्रभावशाली हैं. राजनयिक ने युवा पीढ़ी को उनकी जड़ों, विरासत और भारत के इतिहास से जोड़ने को लेकर आरएसएस की सराहना की है.
यानिव रेवाच कहा कि मेरे लिए आरएसएस के बीच जाना और उनकी ऐक्टिविटीज को देखना बहुत महत्वपूर्ण रहा. आरएसएस युवा पीढ़ी के साथ काम कर रहा है. हैं उन्हें भारत की जड़ों, विरासत और इतिहास से जोड़ रहा है.
इस क्रम में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार(मोदी) में भारत और इजरायल के बीच के आपसी रिश्तों में गरमाहट आयी है.
रेवांच ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, आरएसएस के शताब्दी वर्ष के दौरान नागपुर में उनके मुख्यालय में जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. मैंने एक ऐसी शाखा देखी, जहां से 1925 में यह सब शुरू हुआ था. मैंने आरएसएस के संस्थापक डॉ.हेडगेवार और उनके उत्तराधिकारी डॉ गोलवलकर को श्रद्धांजलि भी दी.
रेवांच के दौरे को लेकर आरएसएस ने रिलीज जारी कर कहा कि उन्हें स्मृति मंदिर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैचारिक महत्त्व के बारे में जानकारी दी गयी.
रेवांच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन और कार्यों और देश भर में लाखों लोगों की प्रेरणा के केंद्र स्मृति मंदिर की भूमिका से अवगत कराया गया.
आरएसएस ने लिखा कि काउंसल जनरल ने संघ से जुड़ी संगठनात्मक यात्रा और सामाजिक पहलों के बारे में समझने में काफी दिलचस्पी दिखाई. यात्रा बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment