Kolkata : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस से पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमित शाह पर आगबबूला हो गयी है.
"Dushasana came to Bengal": Mamata Banerjee hits back at Amit Shah, says 'govt gave land for fencing in Petrapole, Andal'
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/T1PQQ0y5R0
#MamataBanerjee #AmitShah #WestBengal pic.twitter.com/29ug68tMiP
दरअसल आज मंगलवार को गृह मंत्री ने कोलकाता में टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने में आनाकानी कर रही है.
शाह ने कहा कि टीएमसी के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से बंगाल की जनता डरी हुई है. शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार जमीन उपलब्ध नहीं कर रही है.
इस कारण केंद्र सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं कर पा रही है. शाह ने दावा किया कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.
ममता बनर्जी को अमित शाह पर एक सार्वजनिक सभा में पलटवार किया. श्री शाह के आरोपों को खारिज तो किया ही, साथ ही भाजपा नेताओं की तुलना दुर्योधन और दुशासन से करने से गुरेज नहीं किया.
ममता बनर्जी कहा कि भाजपा चुनाव आते ही बंगाल में डर का माहौल बनाने की कोशिश में लग जाती है. दावा किया कि राज्य सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए पेट्रापोल और अंडाल जैसे इलाकों में जमीन उपलब्ध कराई है. ममता ने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए आरोप लगा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेता राज्य में अफवाहें फैलाने और लोगों को डराने का काम करते हैं. जैसे ही चुनाव आते हैं, दुर्योधन और दुशासन जैसे किरदार सामने आ जाते हैं. उन्होंने भाजपा नेतृत्व को शकुनी के शिष्य तक करार दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment