Search

ममता बनर्जी अमित शाह पर आगबबूला, कहा, चुनाव आते ही दुर्योधन-दुशासन जैसे किरदार सामने आ जाते हैं

Kolkata :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस से पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमित शाह पर आगबबूला हो गयी है.

 

 
दरअसल आज मंगलवार को  गृह मंत्री ने  कोलकाता में टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने में आनाकानी कर रही है.


शाह ने कहा कि टीएमसी के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ से बंगाल की जनता डरी हुई है.  शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार जमीन उपलब्ध नहीं कर रही है.


इस कारण केंद्र सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं कर पा रही है. शाह ने दावा किया कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. 


ममता बनर्जी को अमित शाह पर एक सार्वजनिक सभा में पलटवार किया. श्री शाह के आरोपों को खारिज तो किया ही, साथ ही भाजपा नेताओं की तुलना दुर्योधन और दुशासन से करने से गुरेज नहीं किया. 

 
ममता बनर्जी कहा कि भाजपा चुनाव आते ही बंगाल में डर का माहौल बनाने की कोशिश में लग जाती है. दावा किया कि राज्य सरकार ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए पेट्रापोल और अंडाल जैसे इलाकों में जमीन उपलब्ध कराई है.  ममता ने कहा कि  भाजपा  सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए आरोप लगा रही है. 

 
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेता राज्य में अफवाहें फैलाने और लोगों को डराने का काम करते हैं. जैसे ही चुनाव आते हैं, दुर्योधन और दुशासन जैसे किरदार सामने आ जाते हैं.  उन्होंने भाजपा नेतृत्व को शकुनी के शिष्य तक करार दिया.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp