Search

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदा पानी पीने से आठ लोगों की मौत, कई बीमार

Lagatar Desk :  मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाना जाता है. स्वच्छता को लेकर कई सालों से नंबर-वन पर बरकरार इस शहर में गंदा पानी पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. गंदा पानी पीने से करीब 100 लोग बीमार हैं और उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. 

 

खबरों के मुताबिक, इंदौर नगर निगम पेयजल कहकर जिस पानी की सप्लाई करता है, उसी पानी को पीने से भागीरथपुरा के लोग बीमार हो गए. इसकी वजह पानी की पाइप लाइन में टॉयलेट का पानी का मिलना बताया जा रहा है. निगम प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

इस घटना ने ना सिर्फ इंदौर नगर निगम को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है, बल्कि उन प्रक्रियाओं पर भी सवाल उठाया है, जिसके आधार पर इस शहर को हर बार नंबर-वन का अवार्ड मिलता रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp