Search

नए साल से पहले धनबाद पुलिस अलर्ट, देर रात तक चला एंटी क्राइम व ट्रैफिक चेकिंग अभियान

Dhabad :  नये साल से पहले धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसके मद्देनजर पुलिस ने देर रात तक जिलेभर में विशेष एंटी क्राइम एवं ट्रैफिक जांच अभियान चलाया, जिसकी कमान खुद वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने संभाली.

 

अभियान का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, असामाजिक व शरारती तत्वों पर नियंत्रण रखना और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना था. अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

 

साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. धनबाद स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख इलाकों में देर रात तक अनावश्यक अड्डेबाजी करने वालों पर भी पुलिस की सख्ती देखने को मिली.

Uploaded Image

 

एसएसपी ने देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा 

एसएसपी प्रभात कुमार ने भी देर रात विभिन्न चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह सहित कई डीएसपी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अभियान में जुटे रहे.

Uploaded Image

 

मौके पर एसएसपी ने कहा कि नववर्ष को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए यह विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों से अपील की कि पिकनिक और नववर्ष का जश्न उत्साह के साथ मनाएं, लेकिन गहरे पानी से दूरी बनाए रखें और पूरी सावधानी बरतें. 

 

उन्होंने कहा कि नववर्ष के आगमन को देखते हुए मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित माहौल में नववर्ष का स्वागत कर सकें.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp