कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी अनुष्का
अनुष्का शर्मा की फिल्म का नाम Chakda Xpress है. जिसमें पहली बार एक्ट्रेस क्रिकेटर के रोल में नजर आयेंगी. इस फिल्म में अनुष्का पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करेंगी. Chakda Xpress नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अनुष्का ने इंस्टा पर अपनी फिल्म की पहली झलक शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है.https://www.instagram.com/tv/CYX7vaDFcDZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अपनी पहचान बनाने उतरी चकदा एक्सप्रेस, मिलेगी कामयाबी?
अनुष्का ने फिल्म का जो फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत कमेंट्री के साथ होती है. इस फिल्म में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. जब टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी क्रिकेट खेलती हैं तो पूरा स्टेडियम खाली रहता है. इसे वीडियो में भी देखा जा सकता है.अनुष्का के लिए काफी स्पेशल है चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा के लिए यह प्रोजेक्ट काफी स्पेशल है. इसका पता उनके पोस्ट से ही चल रहा है. एक्ट्रेस के मुताबिक, ये कहानी बलिदान की है. जो कि पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है. यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली फिल्म होगी. झूलन ने तब क्रिकेटर बनने का फैसला लिया जब महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स के बारे में सोचना ही मुश्किल था. ये फिल्म झूलन गोस्वामी के जज्बे और संघर्ष के नाम है.लास्ट टाइम फिल्म जीरो में आयी थीं नजर
अनुष्का शर्मा 3 साल बाद फिर से फिल्मों में कमबैक करने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म जीरो में नजर आयी थी. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और शाहरुख खान भी थे. हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेकिन अनुष्का के काम की काफी तारीफ हुई थी.भारत की सबसे तेज महिला गेंदबाज है झूलन
alt="" width="1200" height="630" /> झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हैं. उनका नाम भारत की सबसे तेज महिला गेंदबाज में टॉप पर रहा है. अगस्त 2018 में झूलन ने WT20Is से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. झूलन गोस्वामी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
15 साल की उम्र से झूलन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया
झूलन का जन्म 25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल में नाडिया जिले के चकदा शहर में हुआ था. 15 साल की उम्र में झूलन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. टीवी पर 1992 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के बाद झूलन की इस खेल में दिलचस्पी बढ़ी. झूलन को उनको करियर में मुकाम हासिल करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/90928-new-corona-patients-found-in-the-country-in-24-hours-so-far-2630-people-infected-with-omicron/">देशमें 24 घंटे में मिले कोरोना के 90,928 नये मरीज, अबतक 2,630 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित [wpse_comments_template]