Search

आमिर के बाद आलिया की फिल्म डार्लिंग्स को बॉयकॉट करने की मांग, Twitter पर ट्रेंड कर रहा #BoycottDarlings

LagatarDesk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया पर पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी. अब आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आलिया की फिल्म को ट्विटर पर बॉयकॉट करने की मांग उठ रही थी. यूजर्स डार्लिंग्स का जमकर विरोध कर रहे हैं. ट्विटर पर #BoycottAliaBhatt और #BoycottDarlings ट्रेंड कर रहा है. हालांकि आलिया ने अब तक इस पर रिएक्ट नहीं किया है. (पढ़ें, CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-is-retiring-this-month-justice-uu-lalit-may-be-the-new-cji-of-the-country-recommendation-sent/">CJI

एनवी रमना इसी माह हो रहे रिटायर, जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं देश के नये CJI, सिफारिश भेजी गयी)

फिल्म के कांसेप्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

बता दें कि आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर की `डार्लिंग्स` 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है. आलिया भट्ट ने फिल्म डार्लिंग्स को प्रोड्यूस की है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज बोने को तैयार है. रिलीज से एक दिन पहले लोग इसको बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म के कांसेप्ट के कारण लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म में एक पुरुष के साथ हो रहे डोमेस्टिक वायलेंस को डार्क कॉमेडी के तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आलिया की फिल्म में एंटरटेनमेंट के नाम पर सिर्फ पुरुषों को टॉर्चर करना दिखाया जाने वाला है. कुछ कह रहे हैं कि पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा नॉर्मल कैसे हो सकती है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-hemant-sorens-case-in-eci-on-august-basants-hearing-on-12/">BREAKING

: ECI में हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई 8 अगस्त को, बसंत की सुनवाई 12 को  

नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ में डॉर्लिंग्स को खरीदा

अगर बात करें `डार्लिंग्स` की तो इसे जसमीत के. रीन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसके प्रोड्यूसर गौरव वर्मा, आलिया भट्ट और गौरी खान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म को नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ में खरीदा है. `डार्लिंग्स` फिल्म से आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-bjp-mlas-reach-well-house-adjourned-till-12-50-pm/">मानसून

सत्र : वेल पर पहुंचे बीजेपी विधायक, सदन की कार्यवाही 12:50 बजे तक स्थगित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp