Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी बीते कुछ समय से अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली खुशबू, आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं.
हाल ही में उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की लड़कियों पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया था, जिसके चलते वह चर्चा में आ गई थीं. अब एक बार फिर वह अपने एक बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, इस बार वजह है भगवान श्रीकृष्ण को लेकर दिया गया उनका एक बयान.
प्यार, शादी और लिव-इन रिलेशनशिप पर बात करते हुए दिया श्रीकृष्ण का उदाहरण
खुशबू पाटनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह प्रेम, विवाह और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे विषयों पर बात कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा -कृष्ण भगवान रुक्मिणी को द्वारका भगाकर लाए थे. तो आप हट जाएंगे ना ये सोचकर कि ये सोसाइटी के हिसाब से नहीं है, ऐसा नहीं कर सकते. कृष्ण ने हमेशा ही समाज के आदर्शों को तोड़ा है, हमेशा ही.उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
यूज़र्स ने किया विरोध, भड़के लोग बोले -मूर्खता की हद है
वीडियो के सामने आते ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. एक यूज़र ने लिखा -अरे कलयुगी नारी मूर्ख भगवान श्रीकृष्ण ने समाज का कोई नियम नहीं तोड़ा, उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए बंधन तोड़ा था.एक अन्य ने लिखा-तू नारी नहीं पिशाचिनी है.कई अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो पर आपत्तिजनक और नाराज़गी भरे कमेंट्स किए. हालांकि, कुछ लोग खुशबू का समर्थन करते भी नजर आए और बोले कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण है.
खुशबू की सोशल मीडिया पर मौजूदगी
भले ही खुशबू पाटनी ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फॉलोइंग है, और उनकी फोटोज व वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment