Search

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- तुम 62 नहीं 26 की हो’

Lagatar desk : भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं. अगर वह जीवित होतीं, तो आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही होतीं. उनके निधन को सात साल बीत चुके हैं, लेकिन उनके पति और निर्माता बोनी कपूर हर साल इस दिन उन्हें खास अंदाज़ में याद करते हैं.

 

इस बार बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से एक तस्वीर शेयर की और  एक इमोशनल नोट लिखा- हां, आज आप 62 साल की नहीं हैं आप 26 साल की हैं. जन्मदिन मुबारक हो. हम आज भी आपके सभी जन्मदिनों की यादें ताज़ा कर रहे हैं.

 

 

1990 की बर्थडे पार्टी की तस्वीर भी की साझा


बोनी कपूर ने एक और पोस्ट में श्रीदेवी की 1990 में चेन्नई में आयोजित बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें श्रीदेवी अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-उस वक्त मैंने उन्हें उनके 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि वह उनका 27वां जन्मदिन था. मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें महसूस हो कि वह और जवान हो रही हैं. हालांकि, उन्हें लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा हूं.पोस्ट के साथ बोनी ने कई स्माइली और हंसने वाले इमोजी भी लगाए.

 

 


फैंस ने भी दी श्रद्धांजलि


बोनी कपूर की इन पोस्ट्स पर फैंस की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूज़र ने लिखा,हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.वहीं दूसरे ने कहा,उस प्रतिष्ठित महिला को अपार सम्मान और आभार, जो आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं.एक और फैन ने लिखा,एकमात्र महिला सुपरस्टार हमें आपकी बहुत याद आती है, 

 

श्रीदेवी का शानदार करियर


श्रीदेवी ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार बनीं. उन्होंने चार साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी. 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'चालबाज़', 'सदमा', और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है.24 फरवरी 2018 को दुबई में एक हादसे के दौरान उनका निधन हो गया था. श्रीदेवी ने जून 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी. उनके दो बेटियां हैं -जान्हवी कपूर और खुशी कपूर.

 

श्रीदेवी की बेटियों का फिल्मी सफर


जान्हवी कपूर फिल्म ‘परम सुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी, जो 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी. वहीं, खुशी कपूर की पिछली फिल्म ‘नादानियां’ सोशल मीडिया पर चर्चा में रही थी

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp