Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कूली’ 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच रजनीकांत के एक फैन ने मदुरै के प्रसिद्ध वेइलुकांतममन मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए विशेष पूजा करवाई. इस पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | Tamil Nadu: Fans of superstar Rajinikanth offered special prayers at Veilukanthamman Temple in Thirupparankundram, Madurai, today, for the success of his upcoming film 'Coolie' pic.twitter.com/nthlyxU68Y
— ANI (@ANI) August 12, 2025
फैन ने मंदिर में की रजनीकांत की फिल्म के लिए प्रार्थना
मंगलवार को मदुरै के थिरुप्परनकुंद्रम स्थित इस मंदिर में रजनीकांत के एक उत्साही प्रशंसक ने ‘कूली’ की सफलता की कामना करते हुए विशेष पूजा की. रजनीकांत के प्रति फैंस की दीवानगी अक्सर सुर्खियों में रहती है.
पहले भी कर चुके हैं अभिषेक और पूजा
कुछ समय पहले भी मदुरै से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक फैन ने रजनीकांत के नाम पर बने मंदिर में उनकी प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया था. यह अभिषेक रजनीकांत के फिल्मी करियर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था. उस मंदिर में करीब 5 हज़ार से अधिक रजनीकांत की तस्वीरें सजाई गई थीं, जो उनके प्रति लोगों की भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है.
क्यों चर्चा में है फिल्म ‘कूली’
रजनीकांत की ‘कूली’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें वे दमदार भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर खान एक नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे, जबकि नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे बड़े कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट और रजनीकांत की मौजूदगी के चलते ‘कूली’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment