Search

राजस्थान : खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 4 बच्चे समेत 11 की मौत

Rajasthan :   राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां बापी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

 

खाटूश्याम के दर्शन कर गांव लौटने के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रद्धालु खाटूश्याम के दर्शन करके अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान दौसा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही 10 लोगों की जान चली गई. जबकि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई

 

मारे गए लोगों में महिलाएं और मासूम भी शामिल

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतकों की संख्या अब 11 हो चुकी है, जिनमें 4 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं. एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा है. 

 

कई घायलों को जयपुर किया गया रेफर

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि 9 घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.  पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. 

 

तीन दिन में दूसरा बड़ा सड़क हादसा

बता दें कि पिछले तीन दिनों में दौसा जिले में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. इससे पहले एक कार और ट्रेलर की टक्कर में 5 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से कुछ जयपुर से प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp