Search

धनबाद : धनसार में पैसों के विवाद में चली गोली, कबाड़ी व्यवसायी घायल, रांची रेफर

Dhanbad :  जिले के धनसार थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित भुदा महावीर नगर में मंगलवार रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गोली चली है. इस गोलीबारी में कबाड़ी व्यवसायी नीरज साव (21 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 

स्थानीय लोग उसे आनन फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. 

Uploaded Image

 

पैसे को लेकर काफी दिन से नीरज-दीपक में चल रहा था विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीरज साव कबाड़ का व्यवसाय करता था और उसने कुछ दिन पहले बरमसिया पुल के पास स्थित जुदागिर राम के कबाड़खाने में माल बेचा था. वह लंबे समय से जुदागिर के बेटे दीपक राम से भुगतान की मांग कर रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद चल रहा था. मंगलवार शाम से ही दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो रही थी. 

 

इसी क्रम में रात करीब 9 बजे महावीर नगर में हुई झड़प के दौरान दीपक राम ने नीरज पर फायरिंग कर दी. गोली उसकी पीठ और कमर के बीच लगी और शरीर में ही फंसी रह गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

 

स्थानीय लोगों ने घायल नीरज को तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. 

 

 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

बीजेपी नेत्री ने घटना के लिए धनसार पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है.  बीजेपी नेत्री सोनी सिंह ने इस घटना के लिए धनसार पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रानी रोड क्षेत्र में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. लेकिन पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp