Search

‘कल्कि 2’ से बाहर होने के बाद  दीपिका ने शेयर किया पोस्ट,शाहरुख के साथ शुरू की ‘किंग’ की शूटिंग

Lagatar desk  : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी’ के सीक्वल का हिस्सा न होने को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर एक खास ऐलान किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

 

 

'कल्कि' सीक्वल से दीपिका की विदाई

हाल ही में मेकर्स की ओर से यह आधिकारिक पुष्टि की गई कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 ए.डी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. उनके बयान में कहा गया -लंबे विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगे की स्थायी साझेदारी संभव नहीं है. ऐसी फिल्मों को पूर्ण समर्पण की आवश्यकता होती है. हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं.इस ऐलान के बाद दीपिका की प्रोफेशनल कमिटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.

 

इमोशनल पोस्ट में शाहरुख के साथ शेयर की यादें

दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान का हाथ थामे एक भावुक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत को याद किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा-18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे सिखाया था कि फिल्म की सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखता है वो सफर और वो लोग, जिनके साथ आप इसे बनाते हैं. आज भी मैं इसी बात पर यकीन करती हूं. शायद यही वजह है कि हम अब अपनी छठी फिल्म साथ कर रहे हैं.

 

पोस्ट के आखिर में उन्होंने #King और #Day1 लिखकर इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है.

 

'किंग' में दिखेगा सुपरस्टार्स का जलवा

फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और अभय वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. वहीं, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण का एक्सटेंडेड कैमियो भी फिल्म का हिस्सा होगा.

 

रणवीर सिंह का प्यारभरा रिएक्शन

दीपिका की इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन सबसे खास कमेंट उनके पति रणवीर सिंह का रहा. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा -Bestest Besties रणवीर का यह प्यारा कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

फैंस में फिर से दीपिका-शाहरुख की जोड़ी को लेकर उत्साह

हालांकि दीपिका 'कल्कि 2898 ए.डी' के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने की खबर से फैंस बेहद उत्साहित हैं. दोनों की पिछली फिल्में ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान जैसी सुपरहिट रही हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp