Lagatar desk : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को अलविदा कह दिया है. यह खबर दर्शकों के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि शो में उनकी मौजूदगी टीआरपी का एक बड़ा कारण मानी जा रही थी. खासकर 'शार्क टैंक' फेम और बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर के साथ उनकी जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी.
अब शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि पवन सिंह अब 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धनश्री से लेकर किकू शारदा तक, सभी एक्टर की विदाई पर इनोशनल हो गए. साथ ही उन्होंने शो को अलविदा कहने के पीछे की वजह भी बताई.
सिर्फ 14 दिन में शो को कहा अलविदा
पवन सिंह शो में धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. लेकिन शो में शामिल होने के केवल 14 दिन बाद ही उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया. उनके एग्जिट के समय उनका परिवार भी उन्हें रिसीव करने सेट पर पहुंचा था.
इस दौरान पवन सिंह ने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गई. उन्होंने कहा-इस मंच से बोलकर जा रहा हूं कि मैं बाहर जा रहा हूं तो सिर्फ सेवा के लिए... लेकिन मैं सभी के साथ हूं. मैं ये भी बोलूंगा कि ये गेम सच्चे दिल से खेलिए, हंसते रहिए और हंसाते रहिए. जय हो
दिल से याद करोगे तो लौट आऊंगा -पवन सिंह
पवन सिंह ने आगे कह -अरे, मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं. जब भी आप इस भाई को दिल से याद करोगे, तो मैं कोशिश करूंगा कि वापस आ जाऊं.
उनकी ये बातें सुनकर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा रो पड़ीं. शो में पवन सिंह और धनश्री की प्यारी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही थी, और यही वजह है कि फैन्स उनके अचानक शो छोड़ने से काफी निराश हैं.
बीते विवाद पर भी रही नजर
गौरतलब है कि पवन सिंह इससे पहले एक हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने के आरोपों को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं. हालांकि, राइज एंड फॉल में उनकी छवि काफी पॉजिटिव नजर आई और दर्शकों ने उन्हें एक जिम्मेदार और संवेदनशील प्रतिभागी के रूप में देखा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment